Bihar: बिहार पथ परिवहन निगम अब गाजियाबाद के लिए AC लग्जरी बसों की शुरुआत करने जा रहा है. यह सेवा मई से शुरू होगी और पहले चरण में पटना, बक्सर, नालंदा और किशनगंज से गाजियाबाद के लिए रोजाना 4-4 लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. यानी कुल 16 बसों का रोजाना संचालन होगा. इन बसों में सफर करने के लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकेंगे. यह फैसला खास तौर पर उन इलाकों को ध्यान में रखकर लिया गया है जहां से बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद आते-जाते हैं – जैसे सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद और मगध क्षेत्र.
पांच साल के लिए होगा करार
बसों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत होगा, लेकिन इनकी निगरानी पथ परिवहन निगम खुद करेगा. एक एजेंसी के साथ 5 साल के लिए करार किया जाएगा जो इन बसों को चलाएगी. गाजियाबाद के लिए चलने वाली ये सभी बसें बिहार में रजिस्टर्ड होंगी और ये लेटेस्ट मॉडल की होंगी. यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए बसों में आधुनिक तकनीक और सुविधाएं दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
कितने लोगों को होगा फायदा
बिहार पथ परिवहन निगम की नई लग्जरी बस सेवा से हर साल करीब 3 लाख से ज्यादा लोग सफर कर पाएंगे. रोजाना 832 यात्रियों के सफर की व्यवस्था होगी और महीने भर में ये संख्या 24,960 से भी ज्यादा पहुंच जाएगी. इन बसों का किराया खुद पथ परिवहन निगम तय करेगा. यानी बसों का संचालन करने वाली एजेंसियां किराया खुद से नहीं बढ़ा सकेंगी. अप और डाउन दोनों रूट के लिए एक ही किराया लागू होगा. बताया जा रहा है कि सीट के लिए किराया 1400 रुपया और और स्लीपर का किराया 1650 रुपया होगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बांकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दो तरह की होंगी लग्जरी बसें
बिहार पथ परिवहन निगम की ये बसें सीटर और स्लीपर होंगी. सूत्रों के मुताबिक सीटर बसों में 52 पुशबैक सीट और स्लीपर बसों 37 या उससे अधिक सीटें होंगी. गाजियाबाद के लिय जाने वाली सीटर बस टू बाई टू और स्लीपर बसें टू बाई वन होंगी. सभी बस में मोबाइल चार्जर पॉइंट, अग्निशमन यंत्र, एमरजेंसी गेट और जीपीएस जैसी सुविधाएं होंगी. यात्रियों को सफर के दौरान सही लोकेशन का पता चले इसके लिए इन बसों में वीएलटीडी भी लगा होगा.
इसे भी पढ़ें: Waqf Act: ‘किसी नेता की औकात नहीं जो BJP के…’, मंत्री ने मुस्लिम हितों के संरक्षण पर किया बड़ा दावा