22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1720 शिक्षक बने प्रधान शिक्षक, मिला नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रधान शिक्षकों को रविवार को छज्जूबाग स्थित सिन्हा लाइब्रेरी सभागार में औपबंधिक नियुक्ति पत्र और पदस्थापन पत्र बांटा गया.

संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रधान शिक्षकों को रविवार को छज्जूबाग स्थित सिन्हा लाइब्रेरी सभागार में औपबंधिक नियुक्ति पत्र और पदस्थापन पत्र बांटा गया. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कुल 1852 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया था. इनमें से 1720 शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि जो 121 शिक्षक अभ्यर्थी किसी कारणों से नहीं पहुंच पाये, वे जिला शिक्षा कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं. कार्यालय में इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. नियुक्ति पत्र देने से पहले अभ्यर्थियों से मूल प्रवेश पत्र, औपबंधित पत्र, आधार कार्ड का मिलान किया गया और उसकी फोटो कॉपी जमा लेकर नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र दिया गया. सभी प्रधान शिक्षक को एक सप्ताह के अंदर पदस्थापन वाले जगह पर योगदान करने के लिए निर्देशित किया गया है. पांच काउंटर पर दिये गये नियुक्ति पत्र सिन्हा लाइब्रेरी सभागार में शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि अधिक भीड़ न हो इसके देखते हुये सभी काउंटर पर कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी थी. औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel