24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक नवाचार के लिए आये 20 हजार आइडिया

बिहार में औद्योगिक नवाचार के लिए आइडिया की खोज के लिए राज्यभर में बिहार आइडिया फैस्टिवल जारी है.

सीड फंडिंग के लिए मिलेगा सीधा मौका संवाददाता,पटना बिहार में औद्योगिक नवाचार के लिए आइडिया की खोज के लिए राज्यभर में बिहार आइडिया फैस्टिवल जारी है. इसमें जुलाई तक 20 हजार से अधिक आइडिया आ चुके हैं. जिला स्तर पर व्यापक पैमाने पर इसके लिए आयोजन किये जा रहे हैं. इसमें उद्योग विभाग के अफसर पूरी ताकत लगाये हुए हैं. खास बात ये है कि आये हुए आइडिया में 50 फीसदी से अधिक छोटे-छोटे शहर और कस्बों के युवकों ने दिये हैं. आइडिया देने वालों में सभी वर्ग और शैक्षणिक कैटेगरी के लोग हैं. उद्योग विभाग आने वाली सभी आइडिया में 10 हजार का अंतिम चयन करेगी. सर्वश्रेष्ठ 100 आइडिया देने वालों को नवाचार शुरू करने के लिए सीड फंडिंग की पिचिंग राउंड में सीधे प्रवेश के मिल जायेगा. उन्हें तमाम औपचारिकताओं से छूट रहेगी. सीड फंडिंग को सीड कैपिटल या सीड इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है. यह स्टार्टअप की तरफ से अपने शुरुआती चरण के विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए जुटाई गई प्रारंभिक पूंजी है. इसे जुटाने में सरकार मदद करती है. फिलहाल चुने गये दस हजार आइडिया को विभिन्न पॉलिसी की तरह समुचित वित्तीय और दूसरे लाभ मिल सकेंगे. इसमें ऐसे भी आइडिया को प्रोत्साहित किया जायेगा, जिसे और मजबूती से प्रभावशाली बनाया जाये. आइडिया फेस्टिवल 14 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है. आइडिया वाट्सएप और वेबसाइट पर दिये जा सकते हैं. आइडलिया सभी 38 जिलों से लिये जा रहे हैं. पांच अगस्त को बिहार में बायोफ्यूल संवाद : उद्योग विभाग की तरफ से पटना में बायोफ्यूल पर एक उच्च स्तरीय संवाद पांच अगस्त को आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन हरित ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने आयोजित किया जा रहा है. इसमें बायोफ्यूल पॉलिसी के तहत संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के संदर्भ में उच्चस्तरीय विचार मंथन किया जायेगा. इसमें संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. यह संवाद उद्योग विभाग की तरफ से पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel