23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Transfer: बिहार में 2,151 शिक्षकों का हुआ तबादला, पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर लगी लॉटरी

Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने 2,151 शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है. जिससे उन्हें अपने कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी. यह प्रक्रिया पारदर्शिता और आवश्यकताओं के आधार पर की जा रही है.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2,151 शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है. यह प्रक्रिया शिक्षकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, जिससे वे अपने कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकें. विभाग के अनुसार, स्थानांतरित शिक्षकों को अगले महीने के पहले सप्ताह तक नए विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया जाएगा.

विशेष परिस्थितियों वाले शिक्षकों को प्राथमिकता

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि तबादला प्रक्रिया में उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. इनमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक, विधवा शिक्षिकाएं और पति-पत्नी की एक साथ पदस्थापना की आवश्यकता रखने वाले शिक्षक शामिल हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि योग्य शिक्षकों को समुचित स्थानांतरण मिले, विभाग ने गहन समीक्षा के बाद निर्णय लिया है.

तबादला प्रक्रिया का विस्तार जारी

गौरतलब है कि 24 मार्च को शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों का तबादला पहले ही पूरा कर लिया था. अब 2,151 शिक्षकों के स्थानांतरण के साथ, यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. विभाग ने आश्वासन दिया है कि तबादला प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ जारी रखा जाएगा और योग्य शिक्षकों को ही प्राथमिकता मिलेगी.

अंतर-जिला तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया

शिक्षा विभाग ने विशेष परिस्थितियों से ग्रसित शिक्षकों के अंतर-जिला तबादलों के लिए 1 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इस दौरान लगभग 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया, जिनमें से 51,284 शिक्षकों ने दूसरे जिले में तबादले की मांग की थी. विभाग इन आवेदनों की गहन समीक्षा कर रहा है ताकि न्यायसंगत निर्णय लिया जा सके.

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनिवार्य शपथ-पत्र

तबादला प्राप्त करने वाले शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो अनिवार्य शपथ-पत्र अपलोड करने होंगे. यदि आवेदन में कोई गलत जानकारी पाई जाती है, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, शिक्षकों को आवंटित जिला स्वीकार करना होगा, जबकि स्कूलों का निर्धारण उनकी प्राथमिकताओं और उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.

शिक्षा प्रणाली को अधिक व्यवस्थित बनाने की दिशा में कदम

शिक्षा विभाग की इस नई पहल से न केवल शिक्षकों की कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यह बिहार की शिक्षा प्रणाली को अधिक व्यवस्थित बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी. विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं कि सभी योग्य शिक्षकों को उनके अनुरूप स्थानांतरण मिले और वे अपनी सेवाएं बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी रख सकें.

Also Read: बिहार के भोजपुर में गांव आए ASI की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराए परिजन तो पुलिस पहुंची घर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel