23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27,375 आशा कार्यकर्ताओं की शीघ्र होगी बहाली

27,375 आशा कार्यकर्ताओं की शीघ्र होगी बहाली

संवाददाता,पटनास्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होगा. इसके कार्यान्वयन का जिम्मा स्थानीय मुखिया को दी जायेगी. शहरी क्षेत्रों में होने वाले चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी.

तीन महीने के भीतर होगी बहाली

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन महीने के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 9 आशा एवं शहरी क्षेत्रों के लिए पांच हजार 316 आशा चयनित होंगे. साथ ही एक हजार 50 आशा फैसिलिटेटर का भी चयन किया जायेगा. आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल की सेवा कार्य करती हैं. श्री पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को चयन की पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी है. अब तक विभिन्न पदों के लिए 35 हजार 383 पदों के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर एवं आयुष चिकित्सकों सहित अन्य बहालियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. राज्य के अस्पतालों में दी जा रही डायलिसिस, इमरजेंसी केयर, पैथोलॉजी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन जानकारी ली .

सभी मरीजों को मिले सारी सुविधाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने सूबे के सभी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों को सभी इलाज की सुविधाएं सरल तरीके से देने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान राज्य के जिला एवं अनुमंडल अस्पताल सहित क्रिटिकल केयर यूनिट में बेडों की संख्या बढाने का भी निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में संचालित ट्रॉमा सेंटर में दी जानेवाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी.

आक्सीजन संयंत्र की हो नियमित देखभा

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना काल में स्थापित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के देखरेख और रख रखाव करने का भी निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel