24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू- पीजी में एडमिशन के लिए 2800 आवेदन, कल अंतिम तिथि

पटना विश्वविद्यालय में पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय में पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अब तक एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ ही अन्य पीजी कोर्स में आवेदन के लिए कुल 2800 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गयी है. इसके अलावा एलएलबी और एलएलएम के लिए एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जबकि एलएलबी के लिए 300 सीटें ही निर्धारित हैं. वहीं एलएलएम के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि एलएलएम में 20 सीटें ही निर्धारित हैं. विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्स में कुल 1803 सीटें स्वीकृत हैं. पीजी के एमबीए में 65, अरबी में 12, लोक प्रशासन में आठ, गणित में 13, ह्यूमन रिसोर्स में छह, मैथिली में 15, भौतिकी में 62, उर्दू और बांग्ला में 20 से भी कम आवेदन आये हैं. इच्छुक विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक आवदेन के लिए 1100 रुपये शुल्क रख गया है.

इन कोर्स में इतनी सीटें हैं स्वीकृत

कोर्स- सीटों की संख्या

एलएलएम- 20

इकोनॉमिक्स- 140

हिंदी- 80

संस्कृत- 40

इतिहास- 120

सोशियोलॉजी- 100

होम साइंस- 60

उर्दू- 40

मैथिली- 30

एमकॉम- 200

पर्शियन- 18

एमएड- 50

इंग्लिश- 70

फिलॉस्फी- 80

बॉटनी- 32

पॉलिटिकल साइंस- 82

केमिस्ट्री- 64

जियोग्राफी- 84

साइकोलॉजी- 84

जियोलॉजी- 35

एंसिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी- 80

अरेबिक- 18

बंगाली- 20

गणित- 60

फिजिक्स- 50

स्टैटिस्टिक्स- 36

जूलॉजी- 40

पीएमआईआर- 50

पीजीडी इन एडमिनिस्ट्रेशन- 20

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel