New Road in Bihar: मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाइ) के तहत बिहार में अभी और 2944 किमी सड़कों का निर्माण होगा. जानकारी के अनुसार इन सड़कों की कुल संख्या 824 है. विभाग के स्तर पर इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 445 सड़कों का 2148 किमी लंबाई में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
स्थानीय स्तर पर मिले रोजगार के अवसर
इन सड़कों का निर्माण होने से गांवों को हर मौसम में आसान संपर्क, बाजारों तक आसान पहुंच, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों तक सरल आवागमन जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होने लगेंगी. इस योजना के कार्यान्वयन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं. वहीं, कृषि उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिला है. आसान पहुंच ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह बढ़ाया है. ग्रामीण परिवारों की आय पर इसका सीधा असर पड़ा है.
किसानों को हो रहा यह फायदा
बता दें कि नई सड़कों ने किसानों को अपनी फसलें अब समय पर बाजारों तक पहुंचाने का एक सरल व सुगम रास्ता दिया है. इन सड़कों की मदद से कृषि उपज गुणवत्ता के साथ बाजारों में पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि किसानों को उनकी उपज के उचित मूल्य मिलने लगे हैं. अगर ग्रामीण अंचलों की बात की जाए तो यहां छोटे व्यापार, दुग्ध व्यवसाय और ग्रामीण पर्यटन जैसे क्षेत्र भी इससे लाभान्वित हुए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांव की जीवनरेखा बन रही यह सड़कें
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाइ) अब गांवों की जीवनरेखा बन गई है. यह योजना आम लोगों के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास से सीधे जुड़ी है. ग्रामीणों को यह सड़क विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है. बाकी बचे सड़कों का निर्माण भी आने वाले महीनों में तेजी से पूरा कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: परीक्षा माफिया गिरोह का एक और सेटर गिरफ्तार, सीटेट-2024 के एडमिट कार्ड व अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी बरामद