23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 3.95 लाख वोटर सूची से हटाये गये, सबसे ज्यादा दीघा विस में हुई छंटनी

जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण के तहत मतदाता सूची का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है.

संवाददाता, पटना जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण के तहत मतदाता सूची का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है. इस प्रक्रिया के दौरान तीन लाख 95 हजार 550 वोटरों के नाम सूची से हटा दिये गये. यह संख्या जिले में कुल वोटरों का 7.84 प्रतिशत है. ये सभी वोटर मृत या स्थानांतरित या अनुपस्थित पाये गये हैं. पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 50 लाख 47 हजार 194 मतदाता पंजीकृत थे. सत्यापन प्रक्रिया के बाद यह संख्या घट कर 46 लाख 51 हजार 694 रह गयी है यानी अब सिर्फ 92.16 प्रतिशत वोटर ही सक्रिय सूची में रह गये हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से फाइनल सूची जारी की गयी. मालूम हो कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम वोटरों को सूची से हटाया गया, उनमें बाढ़ विधानसभा क्षेत्र पहले स्थान पर है. यहां सिर्फ 16,044 मतदाता हटाये गये. इसके बाद मोकामा में 18,684 और फतुहा में 19,299 वोटरों को सूची से बाहर किया गया. वहीं, सबसे अधिक वोटर दीघा विधानसभा क्षेत्र से हटाये गये हैं. इस क्षेत्र में 53,473 वोटरों के नाम सूची से हटाये गये. डीएम ने बताया कि बीएलओ हर शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बूथों पर मौजूद रहेंगे. तीन अगस्त को सभी बूथों पर बीएलओ फॉर्म लेकर उपस्थित रहेंगे. दो अगस्त से एक सितंबर तक सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय व नगर निकाय कार्यालयों में रोजाना 10 बजे से 5 बजे तक विशेष कैंप लगाये जायेंगे. इसमें नागरिक अपना नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, संशोधन के लिए फॉर्म-8 और आपत्ति के लिए फॉर्म-7 भर सकते हैं. दिव्यांग व वृद्धजन, जिन्हें विशेष कैंप में पहुंचने में कठिनाई है, उनसे बीएलओ उनके घर जाकर निहित आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel