संवाददाता, पटना : मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले तीन साइबर बदमाशों को पटना पुलिस ने नालंदा, नवादा व पटना में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इनमें नवादा के वारिसलीगंज का राजदीप, नालंदा का राजकुमार व नालंदा के कतरीसराय का सुरजभान सिंह शामिल हैं. इन लोगों के पास से 16 मोबाइल फोन व छह एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. सारे एटीएम कार्ड दूसरे लोगों के नाम पर हैं. उनसे पैसा देकर एटीएम कार्ड लेकर साइबर ठगी के पैसों की निकासी करते थे. जुलाई में साइबर थाने में एक व्यक्ति ने मुद्रा लोन के नाम पर ठगी की शिकायत की थी. इसकी जांच करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग सोशल मीडिया से मुद्रा लोन दिलाने का प्रचार-प्रसार करते थे. उस पर अपना मोबाइल नंबर भी देते थे, ताकि लोग उसने संपर्क कर सकें. लोग मुद्रा लोन लेने के चक्कर में फोन करते थे और फिर रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस व अन्य प्रक्रिया बता कर पैसों की ठगी कर लेते थे. साथ ही फोटो व बैंक अकाउंट की भी जानकारी ले लेते थे. कुछ पैसों की ठगी करने के बाद संबंधित व्यक्ति के फोटो को आपत्तिजनक बना कर उसे उनके वाट्सएप पर भेजते थे और वायरल की धमकी देकर पैसों की ठगी भी करते थे.
मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाये 1.23 लाख रुपये
पाटलिपुत्र स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में शशिभूषण प्रसाद का मोबाइल फोन बदमाशों ने ट्रेन में चोरी कर लिया. इसके बाद उनके खाते से 1.23 लाख की निकासी कर ली. उन्होंने जब दूसरा मोबाइल फोन व सिम कार्ड लियाए तो पैसे निकासी की जानकारी मिली. इस संबंध में शशिभूषण प्रसाद के बयान पर रेल साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. वह मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है