मनेर. मंगलवार को रामनगीना सिंह स्मारक देवी चौराहा मार्ग के समीप बाइक सवार तीन उचक्कों ने बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन का पैसा निकासी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति से 36000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस से गुहार लगायी है. बताया जाता है कि बिहार पुलिस से रिटायर्ड रामपुर दियारा निवासी धूप नारायण सिंह मंगलवार को वाहन रिजर्व कर पत्नी के साथ बैंक ऑफ इंडिया मनेर शाखा से अपनी पेंशन का पैसा निकालने आये थे. पेंशन का 36 हजार रुपये निकालने के बाद वाहन से घर लौट रहे थे. इस बीच देवी चौराहा मार्ग स्थित राम नगीना सिंह मोड़ समीप धूप नारायण सिंह अपने पैसा वाला बैग हाथ में लेकर बैठे थे. इस बीच दो की संख्या में उचक्के पहुंचे और उनको बातों में उलझा लिया तब तक तीसरा विपरीत दिशा से उनका बैग छीनकर फरार हो गया. पीड़ित धूप नारायण सिंह थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर गुहार लगायी है.
मनेर में युवक को चाकू मारकर किया घायल
मनेर. मंगलवार को महादेव स्थान के पास एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. युवक को पटना रेफर कर दिया है. हमलवार उसके ही गांव सुअर मरवा पंचायत के रामबाद के रहने वाले हैं. इस दौरान उसके पैसे व सिकड़ी भी लूट ली. बताया जाता है कि मनेर रामबाद गांव निवासी नीतीश कुमार महादेव स्थान के समीप एक चाय दुकान में बैठा था. इसी दौरान उस पर हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है