27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 40 करोड़, बाकी 6 एयरपोर्ट के लिए 25-25 रुपये की मंजूरी, जदयू सांसद ने बताया सरकार का प्लान

Airport in Bihar: बिहार के हर हिस्से हवाई सेवा बहुत जल्द शुरू हो जाएगी. जदयू सांसद संजय झा ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत बिहार में कई नये एयरपोर्ट के विकास के बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है. उन्होंने बताया कि किस एयरपोर्ट के लिए कितनी राशि मंजूरी दी गई है.

Airport in Bihar: जदयू सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमें साझा करते हुए खुशी है कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बिहार में कई नये एयरपोर्ट के विकास के बिहार सरकार के अनुरोध को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है.मंत्रालय की प्रोजेक्ट इवेलुएशन कमिटी (पीईसी) ने राज्य में छह छोटे एयरपोर्ट की स्थापना या विकास के पहले चरण में 25-25 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश कर दी है. इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए भी 40 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी गई है. इस तरह राज्य में उड़ान योजना के तहत सात नये एयरपोर्ट की स्थापना या विकास के लिए कुल 190 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है.”

इन एयरपोर्ट के लिए 25-25 करोड़ रुपये मंजूर

संजय झा ने आगे लिखा, “केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हाल में हुई पीईसी की बैठक में बिहार के जिन छह शहरों में एयरपोर्ट के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी गई, वे हैं- मधुबनी, वीरपुर (सुपौल), सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और वाल्मीकि नगर. सीएम नीतीश कुमार ने इस वर्ष जनवरी-फरवरी माह में अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान इन शहरों में उड़ान योजना के तहत छोटे एयरपोर्ट की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश राज्य सरकार के अधिकारियों को दिये थे.”

राज्य से हर हिस्से के 200 किलोमीटर के अंदर हो एयरपोर्ट

जदयू एमपी ने आगे लिखा, “इससे पहले सितंबर 2024 में उन्होंने पटना में राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि ‘राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अंदर हवाई अड्डे की व्यवस्था हो जाए, ताकि आम लोगों को हवाई सफर में सहूलियत हो सके तथा राज्य के किसानों और व्यवसायियों के उत्पाद देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में सुगमतपूर्वक पहुंच सकें.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूर्णिया एयरपोर्ट पर क्या अपडेट

संजय झा ने आगे कहा, “पीईसी की बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उड़ान योजना के तहत बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट के विकास का कार्य शुरू कर दिया गया है और टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य 20 फरवरी 2025 को आवंटित कर दिया गया है. साथ ही अनुरोध किया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएं. पीईसी ने इसे भी स्वीकार कर लिया और पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 40 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश कर दी है. राज्य सरकार द्वारा उड़ान स्कीम के तहत भागलपुर में भी एक एयरपोर्ट के विकास अनुरोध किया गया था. पीईसी की बैठक में इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई. लेकिन, तय किया गया कि भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित स्थल की फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट आने के बाद पीईसी की अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा.”

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ बिल पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को क्यों दिया समर्थन, मुस्लिम नेताओं ने कर दिया खुलासा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel