-सात अगस्त तक सीसैब पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग
संवाददाता, पटनाआइआइटी पटना में 34 और एनआइटी पटना में करीब 40 से 45 सीटें रिक्त रह गयी हैं. आइआइटी पटना की 34 सीटें इस सत्र में रिक्त रह जायेंगी. जबकि एनआइटी पटना की रिक्त सीटें सीसैब से भरी जायेंगी. सीएसएबी द्वारा तीन स्पेशल राउंड की काउंसेलिंग होगी. गौरतलब है कि आइआइटी पटना में 817 सीटों पर नामांकन होना था, जिसमें इस साल संस्थान में रिकॉर्ड 783 छात्रों ने एडमिशन लिया है, जिनमें 622 छात्र और 161 छात्राएं हैं.
सात अगस्त रात आठ बजे तक रजिस्ट्रेशन
सीसैब के तहत रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग जारी है. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि सात अगस्त रात आठ बजे तक है. सीएसएबी द्वारा तीन स्पेशल राउंड काउंसेलिंग 22 अगस्त तक होगी. स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में वे छात्र जिन्हें जोसा काउंसेलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है. उनके साथ-साथ वे सभी छात्र भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउंसेलिंग में भाग लिया है. एनआइटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद आंशिक प्रवेश फीस जमा कर दी है व साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसेलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है. ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे. जिन्हें जोसा काउंसेलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज सीट न मिलने पर उनकी जोसा काउंसेलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जायेगी.
103 कॉलेजों की कुल 13727 सीटें खाली हैं
सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गयी सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआइटी-ट्रिपलआइटी सहित 103 कॉलेजों की कुल 13727 सीटें खाली हैं, जिनमें 32 एनआइटी की 4580 सीटें हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 3516 व फीमेल पूल से 1064 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 3087 सीटें हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 2586 व फीमेल पूल से 501 सीटें एवं 45 जीएफटीआइ में कुल 6060 सीटें हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 5899 व फीमेल पूल से 161 सीटें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है