27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSRTC के बेड़े में आयी 43 नई डीलक्स बसें, अब छोटे-बड़े शहरों से पटना आना होगा आसान

BSRTC : निगम के बेड़े में 43 नई डीलक्स बसें जुड़ेंगी, जिनमें से 35 बसें 21 शहरों के लिए चलेंगी. ये बसें राज्य के जिला अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ेगी.

BSRTC : पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) की बेड़े में 43 नई डीलक्स बसें जुड़ेंगी, जिनमें से 35 बसें 21 शहरों के लिए चलेंगी. ये बसें राज्य के जिला अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ेगी. बिहार में सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने ये फैसला किया है. बताया जाता है कि अब सड़क मार्ग के जरिए बिहार में यात्रा करना लोग अधिक पसदं कर रहे हैं.

इन जगहों के लिए चलेंगी बसें

जानकारी के अनुसार आठ बस पटना बस प्रमंडल को मिलेंगी. इसको लेकर रूट परमिट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी बसों में 40 सीटें हैं और ये फुलवारीशरीफ और बांकीपुर डिपो से राज्य के विभिन्न शहरों के लिए जाएंगी. जिसमें पटना से देवघर, मुंगेर, मुंडेश्वरी, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, जोगबनी, रक्सौल, अरेराज, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद सहित कई जगहों के लिए चलेंगी. सभी बसों के रूट परमिट लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

बांकीपुर बस पड़ाव से चलेंगी कुछ बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें फुलवारीशरीफ बस डिपो और बांकीपुर बस पड़ाव होते हुए राज्य के विभिन्न शहरों में जाएंगी और वापस आएंगी. सभी बसें डीलक्स है. प्रत्येक बस में 40 सीटें हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में चलने के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 2021 में 70 बसें शामिल हुई थी. परिवहन निगम के पास 581 बस पहले से हैं. 43 के जुड़ जाने के बाद निगम के पास बसों की संख्या 624 बसें हो जाएंगी. निगम नगर बस सेवा में 140 से अधिक बसों का परिचालन कर रहा है. 30 इलेक्ट्रिक और 110 सीएनजी बसें राजधानी की सड़कों पर चल रही हैं. इसके अतिरिक्त परिवहन निगम 150 अनुबंध पर बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए करा रहा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी सभी बसें

राज्य के अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर 43 नई डीलक्स बसों का परिचालन गुरुवार से शुरू किया जा रहा है. परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 43 डीलक्स बसों का शुभारंभ किया जा रहा है. इन बसों का परिचालन राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों के बीच किया जाएगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और सुदृढ होगी. डीलक्स बसें पुशबैक, सीसीटीवी, एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड, फायर फाइटिंग आदि से लैस होंगी.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel