संवाददाता, पटना
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन व स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से से दो दिवसीय स्कूल स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैंप आयोजित किया जायेगा. आगामी सात और आठ अगस्त को शहर के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इसका आयोजन होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम नयी शिक्षा नीति 2020 और खेलो भारत नीति 2025 (नयी राष्ट्रीय खेल नीति) पर आधारित है. इस कैंप में विभिन्न स्कूलों के करीब 500 बच्चे भाग लेंगे. जिसमें एडवेंचर आधारित शिक्षा, खेल आधारित समेकित शिक्षा, और बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह पहल केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने, उन्हें मजबूत और फुर्तीला बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है