Chief Minister Rural Bridge Scheme: बिहार सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों और रास्तों को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में कुल 649 नए पुलों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. इन पुलों के निर्माण पर कुल करीब ₹2977 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसका मकसद गांवों को बेहतर सड़क सुविधा देना है ताकि लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकें.
सबसे ज्यादा फायदा किस जिला को
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना में सबसे ज्यादा फायदा पूर्वी चंपारण जिले को मिला है. यहां 54 पुलों का निर्माण होगा, जिनकी लंबाई लगभग 1984 मीटर होगी. इन पुलों पर करीब ₹205 करोड़ खर्च होंगे. यह जिला पूरे राज्य में पुल निर्माण में सबसे आगे है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पटना को क्या मिला
राजधानी पटना में भी 14 नए पुल बनेंगे. इनकी कुल लंबाई 579 मीटर होगी और लागत लगभग ₹72 करोड़ होगी. इन पुलों से शहर और गांवों के बीच आने-जाने में आसानी होगी. इससे किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और लोगों को अस्पताल और स्कूल तक पहुंचने में भी सुविधा होगी. इस योजना से बिहार के ग्रामीण इलाकों में संपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यह राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी मजबूत करेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट