24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर-दिसंबर में संभावित, 71वीं प्रीलिम्स 13 सितंबर को

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है.

बीपीएससी का नया परीक्षा कैलेंडर जारी

संवाददाता, पटनाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया है. इसके मुताबिक बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जायेगा. बिहार विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिये 7279 स्पेशल टीचरों की भर्ती होगी. इससे बिहार में कक्षा एक से पांचवीं के लिए 5534 शिक्षक और कक्षा छठी से आठवीं के लिए 1745 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गयी है. बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स 13 सितंबर को होगी. इस कैलेंडर में बीपीएससी ने कई प्रमुख परीक्षाओं जैसे शिक्षक भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर, सहायक अभियंता, बाल विकास परियोजना अधिकारी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए संभावित परीक्षा, इंटरव्यू और रिजल्ट घोषित करने के डेट का भी ऐलान किया है.-एलडीसी भर्ती परीक्षा 20 सितंबर को होगी.- बीपीएससी कैलेंडर के मुताबिक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 41 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 10 सितंबर को होगी.- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 28 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ अगस्त से 10 अगस्त तक होगी.-वाइस प्रिंसिपल व समकक्ष (आइटीआइ) के 50 पदों की परीक्षा 17 अगस्त 2025 को होगी.- मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा नौ अगस्त व 10 अगस्त को होगी.

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

राजकीय तिब्बी कॉलेज व अस्पताल, पटना के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्ती के आवेदन जारी हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

88 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन जारी

इससे पहले बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के अधीन पटना और बेगूसराय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए यह भर्ती निकाली गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel