पटना. कम बारिश होने पर पंपसेट से सिंचाई के लिए डीजल सब्सिडी देने की कैबिनेट से स्वीकृति हो गयी है. एक अरब रुपये इसके लिए रिजर्व किये गये हैं. डीजल सब्सिडी के लिए प्रारूप तैयार किया गया है. डीजल के लिए 75 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान मिलेगा. एक हेक्टेयर में सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल की आवश्यकता होगी. इसी हिसाब से 750 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से डीजल सब्सिडी दी जायेगी. प्रति किसान अधिकतम आठ एकड़ के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा. एक परिवार से एक ही सदस्य को इसका लाभ मिलेगा. खड़ी फसलों के लिए सिंचाई के लिए सभी श्रेणी के किसानों को सहायता दी जायेगी. खड़ी फसल की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपये मिलेंगे. शारदीय (खरीफ) 2025 में धान की रोपनी का लक्ष्य 37.45 लाख हेक्टेयर निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है