23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

76th Republic Day 2025: गांधी मैदान में निकली झांकियों ने मोह लिया सबका मन, जानिए किस विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार

76th Republic Day 2025: राजधानी पटना के गांधी मैदान में जश्न के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झण्डा फहराया. गांधी मैदान में तरह-तरह की झांकियां निकाली गईं, जिसमें सरकार के विकास कार्यों और कला संस्कृति को दिखाया गया. इन्हें पुरस्कृत भी किया गया. जानिए किन्हें मिला प्रथम पुरस्कार…

76th Republic Day 2025: पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मन रहा है. पटना के गांधी मैदान में इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फहराया. मौके पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 15 झाकियां निकाली गई. साथ ही इन झाकियों को पुरस्कृत भी किया गया. आइए, जानते हैं कौन-कौन सी झांकियां निकाली गईं और किसे मिला प्रथम पुरस्कार… 

आकर्षण की केंद्र रही झाकियां 

पहली झांकी मद्य निषेध विभाग के तरफ से थी, जिसमें शराबबंदी के बाद समाज में आए सकारात्मक बदलावों को दर्शाया गया. दूसरी झांकी पटना नगर निगम की थी, जिसमें पिंक टॉयलेट का प्रदर्शन किया गया. तीसरी झांकी उद्योग विभाग की रही. इसके अलावा, भवन निर्माण विभाग ने बापू टावर की झांकी प्रस्तुत की. सहकारिता विभाग ने पैक्स केंद्र की झांकी, जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने भी अपनी-अपनी झांकियां प्रदर्शित कीं.

पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन 

सीएम नीतीश ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर भी झण्डोतोलन किया. इसके बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पटना हाई कोर्ट में भी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, वरीय अधिवक्ता, पदाधिकारी, और कर्मचारी उपस्थित रहे. हाई कोर्ट के कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपनी झांकी प्रदर्शित की, जबकि पर्यटन विभाग ने रामायण सर्किट की झांकी प्रस्तुत की. खेल विभाग ने “गांव से खेल गांव तक” की झांकी प्रस्तुत की. शिक्षा विभाग ने “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मशाल 2024” की झांकी दिखाई, और स्वास्थ्य विभाग की झांकी इस कार्यक्रम की अंतिम झांकी रही.

पुरस्कारों का वितरण

बेस्ट परेड (प्रोफेशनल): एसएसबी को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
बेस्ट परेड (फीमेल नॉन-प्रोफेशनल): जेल पुलिस को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

झांकियों की सूची और थीम

1. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
थीम: नशामुक्त बिहार, खुशहाल परिवार

2. नगर विकास एवं आवास विभाग
थीम: पिंक टॉयलेट

3. उद्योग विभाग
थीम: बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार

4. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
थीम: पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर

5. कृषि निदेशालय
थीम: मखाना: देश का सुपरफूड

6. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
थीम: अटल कला भवन

7. भवन निर्माण विभाग
थीम: बापू टावर

8. सहकारिता विभाग
थीम: पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण

9. विधि विभाग
थीम: अनुच्छेद 39ए के तहत निशुल्क विधि सहायता

10. पर्यटन विभाग
थीम: रामायण सर्किट

11. खेल विभाग
थीम: परिश्रम से पदक तक

12. शिक्षा विभाग
थीम: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार

13. स्वास्थ्य विभाग
थीम: स्वास्थ्य सेवा: बढ़ता डिजिटलीकरण

14. महिला एवं बाल विकास निगम
थीम: महिला सशक्तिकरण नीति 

देखें झांकियों की तस्वीरें-

ALSO READ: 76th Republic Day 2025: बिहार के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झण्डोतोलन, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहे मौजूद

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel