संवाददाता, पटना पटना जिले के पटना सदर सहित आठ प्रखंडों के दियारा क्षेत्र के 78 स्कूल बाढ़ से प्रभावित होने के कारण 21 जुलाई से बंद रहेंगे.डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बाढ़ की वजह से स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को आने-जाने में परेशानी को लेकर स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. पटना सदर प्रखंड में चार, बाढ़, फतुहा व मोकामा में एक-एक, अथमलगोला में चार, बख्तियारपुर में 23, दानापुर में 42 व मनेर प्रखंड के दो स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. गंगा व पुनपुन के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी होने से दियारा क्षेत्र में स्कूलों में आने-जाने में परेशानी है. स्कूलों में पानी फैलने से बच्चों को भी कठिनाई है. इस वजह से स्कूलों को बंद किया गया है. बाढ़ का पानी घटने व सामान्य हालत होने पर ही स्कूल खोले जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की 78 स्कूलों की सूची तैयार की थी. बंद स्कूलों के शिक्षकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अलग जगहों के दूसरे स्कूल से मर्ज किया जायेगा. इन स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है