संवाददाता, पटना
जेपी गंगा पथ को मुंबई की तरह विकसित करने की कवायद जारी है. इस क्रम में गंगा पथ पर हरियाली विकसित की जा रही है. जिग-जैग फॉर्मेट में पहले सीमेंट की ईंटों से कवर किया जा रहा है. आधी जगह में पौधारोपण कर पार्क की तरह इसे सजाया जा रहा है, ताकि गंगा पथ ड्राइव सुंदर और स्वच्छ नजर आये. वहीं, आधी खाली जगह में सैर पर आने-जाने वाले लोगों को बैठने के लिए बेंच भी लगायी गयी हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख 17 स्थानों पर करीब 1.86 लाख पौधे लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में गंगा पथ पर भी 2708 पौधे लगाये जा रहे हैं. अब एलसीटी घाट से गांधी मैदान तक यह काम चलेगा. इसके लिए पर्यावरण विभाग ने नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है. मंजूरी मिलने के बाद गांधी मैदान तक हरियाली विकसित की जायेगी.अब पटना में जुहू चौपाटी का होगा अनुभव
जेपी गंगा पथ के दीघा गोलंबर के पास जुहू चौपाटी जैसा अनुभव मिलेगा. इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क के नीचे हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी. गंगा पथ पर लगने वाले स्टॉल को नीचे व्यवस्थित कर दिया जायेगा. इससे लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. साथ ही इस क्षेत्र में लोगों की गतिविधि भी बढ़ेगी. नागरिकों की सुविधा के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
15 अगस्त से दुकानों का आवंटन
पटना स्मार्ट सिटी द्वारा तीन आकारों में 500 फैब्रिकेटेड दुकानें लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन 15 अगस्त को संभावित है. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कुछ दुकानों को एलॉट कर दिया जायेगा. लेकिन, अभी इसके लिए टीम गठित होनी है, जिसके बाद पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को दुकानें हैंडओवर की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है