संवाददाता, पटना: पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकी के मामले में मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पीड़ित पंचायत सचिव संदीप कुमार ने एससी-एसटी थाने में उन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्होंने एफआइआर में दुर्व्यवहार करने व धमकी देने जैसे आरोप लगाये गये हैं. इसके बाद एससी-एसटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. विधायक भाई वीरेंद्र का एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता. वायरल ऑडियो में विधायक कहते हैं कि भाई वीरेंद्र को परिचय नहीं देना पड़ता है. मनेर के विधायक को तुम नहीं पहचानते. हिंदुस्तान जानता है और तुम कहता है हम नहीं जानते. पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी जैसी बात सुनी जा रही है.
क्या है मामला
वायरल ऑडियो की शुरुआत में एक शख्स जो खुद को भाई वीरेंद्र बताता है, सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करता है. जैसे ही सामने वाला व्यक्ति ‘हां, बोलिए’ कहता है, विधायक कहते हैं- तुम मुझे जानते नहीं हो. तुम्हें प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है, आदि. बात जूते से मारने तक पहुंचती है़ दोनों बातचीत में किसी महिला के मृत पति के मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की बात होती है. इसके बाद पंचायत सचिव भी पीछे नहीं हटते. वह बात करने के सलीके पर विधायक को नसीहत देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है