24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव पर दर्ज हो मुकदमा : एनडीए

एनडीए ने तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की है.

एनडीए के प्रवक्ताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर नेता प्रतिपक्ष को दो इपिक नंबर के लिए घेरा संवाददाता, पटना एनडीए ने तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रा) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिन्हें अपनी पहचान पर ही भरोसा नहीं, वे जनादेश का नेतृत्व कैसे करेंगे. संयुक्त प्रेस वार्ता में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ‘ शुंभ’ और ‘निशुंभ’बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा कर एक सनसनी पैदा करने की कोशिश की. अजय आलोक ने दो इपिक नंबर पर तेतस्वी को घेरते हुए कहां कि कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है. अगर रखता है तो यह अपराध है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए. जेडीयू के नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को अज्ञानी बताते हुए कहा कि वह दो इपीआइसी नंबर रखते हैं और दो अलग-अलग पते हैं. जब वह अपनी पहचान को दोहरा रखना चाहते हैं, जो एक जघन्य अपराध है. चुनाव आयोग इस दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel