शुभम कुमार, पटना : ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसे को कम करने व लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक अच्छी पहल करने वाली है. हाइवे व सड़कों पर डमी एक्सीडेंटल सीन क्रिएट किया जायेगा. इसमें लोगों को हादसे के बाद का भयावह दृश्य दिखाया जायेगा. इनमें खून से सने लोग, हादसे के बाद परखचे उड़े वाहन व कैसे थोड़ी-सी लापरवाही से मौत के दृश्य होंगे. यही नहीं, लापरवाह ड्राइविंग व नियमों के तोड़ने से आम लोग भी हादसे के शिकार हो जाते हैं. यू कहें, तो एक हादसे के बाद घटनास्थल का पूरा दृश्य डमी के माध्यम से दिखाया जायेगा. इस पहल से सड़कों व हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जायेगा, इस दृश्य को देख कर वे सतर्क हो जाएं. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. सिलीगुड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने यह पहल शुरू की है.
अटल पथ, गंगा पथ पर बनेगा डमी सीन
मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंटल स्पॉट को चिह्नित किया जायेगा. इसमें अटल पथ, जेपी गंगा पथ, हाइवे समेत जिले के अन्य एक्सीडेंटल स्पॉट पर डमी सीन लगेगा. डमी सीन के साथ उसमें हादसे से पहले की लापरवाही और उसके बाद का नुकसान के बारे में भी बताया जायेगा. कैसे एक छोटी-सी लापरवाही का नतीजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है.स्टंटबाजी के खिलाफ भी किया जायेगा जागरूक
स्टंटबाजी करने वाले लोगों को रोकने व उसे जागरूक करने के लिए भी डमी सीन बनाया जायेगा. डमी के लिए बाइक, कार व पुतले का प्रयोग किया जायेगा. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इसका लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा. हादसे के बाद जिन लोगों की नजर हादसे के भयावह दृश्य पर पड़ती है, वे उस दौरान सतर्क होकर वाहन चलाने लगते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है