23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट के चपेट में आने से किसान और भैंस की मौत

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना की छाती पंचायत स्थित नोनिया बीघा गांव में सोमवार की दोपहर 70 वर्षीय किसान व उसकी भैंस की मौत ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गयी.

मसौढ़ी. धनरूआ थाना की छाती पंचायत स्थित नोनिया बीघा गांव में सोमवार की दोपहर 70 वर्षीय किसान व उसकी भैंस की मौत ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान अवध प्रसाद के रूप में की गयी. बताया जाता है कि अवध दोपहर में अपनी भैंस को धोने पइन ले जा रहे थे. उसी पइन के समीप ट्रांसफार्मर लगा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर से निकला एलटी तार टूट कर जमीन पर गिरा था, इसी दौरान अवध की भैंस तार के चपेट में आ गयी. भैंस को बचाने अवध भी करेंट के चपेट में आ गये. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी शाम में तब हुई जब एक अन्य किसान उस ओर गया और उसने अवध प्रसाद व उनकी भैंस को मृत पड़े देखा. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला.

दनियावां में करेंट लगने से तीन मवेशी की मौत

दनियावां. प्रखंड के शाहजहांपुर थाना की सिंगरियावां पंचायत के एरई गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के तीन भैंसों की मौत करेंट के चपेट में आने से हो गयी. जिससे मवेशी पालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel