24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में शॉर्ट सर्किट से ट्रेलर में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की 25 बाइकें जलकर खाक

Patna News: पटना के सबलपुर में टेढ़ी पुल के पास बुधवार को एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिससे TVS कंपनी की 25 बाइकें जलकर खाक हो गईं. ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में भारी तबाही मचा दी, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ और ड्राइवर भी झुलस गया.

Patna News: पटना के सबलपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब टेढ़ी पुल के पास एक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. यह ट्रेलर टीवीएस कंपनी की 89 नई बाइकों को लेकर मैसूर से पटना पहुंचा था. बाइकें उतारने की प्रक्रिया के दौरान ट्रेलर के इंजन में अचानक बैटरी फट गई और तेज धमाके के साथ आग लग गई.

आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते 25 बाइकें जलकर खाक हो गईं. यह हादसा देवकीनंदन कैंपस स्थित वेयरहाउस के पास हुआ, जहां बाइकें स्टोर की जानी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

ड्राइवर झुलसा, अस्पताल में भर्ती

घटना के वक्त ट्रेलर का 22 वर्षीय ड्राइवर इनाम वाहन पर ही मौजूद था. वह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया. उसे तुरंत सबलपुर पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.

दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पास में मौजूद पेट्रोल पंप और वेयरहाउसों को देखते हुए समय पर कार्रवाई न होती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

कंपनी को करोड़ों का नुकसान

टीवीएस कंपनी को इस दुर्घटना में करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल नदी थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा.

Also Read: स्प्लेंडर vs सुपरबाइक! पटना मरीन ड्राइव पर एक्स-बॉयफ्रेंड से भिड़ी लड़की, बोली- ‘औकात है तुम्हारी?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel