Patna News: पटना के सबलपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब टेढ़ी पुल के पास एक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. यह ट्रेलर टीवीएस कंपनी की 89 नई बाइकों को लेकर मैसूर से पटना पहुंचा था. बाइकें उतारने की प्रक्रिया के दौरान ट्रेलर के इंजन में अचानक बैटरी फट गई और तेज धमाके के साथ आग लग गई.
आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते 25 बाइकें जलकर खाक हो गईं. यह हादसा देवकीनंदन कैंपस स्थित वेयरहाउस के पास हुआ, जहां बाइकें स्टोर की जानी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
ड्राइवर झुलसा, अस्पताल में भर्ती
घटना के वक्त ट्रेलर का 22 वर्षीय ड्राइवर इनाम वाहन पर ही मौजूद था. वह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया. उसे तुरंत सबलपुर पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.
दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पास में मौजूद पेट्रोल पंप और वेयरहाउसों को देखते हुए समय पर कार्रवाई न होती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
कंपनी को करोड़ों का नुकसान
टीवीएस कंपनी को इस दुर्घटना में करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल नदी थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा.
Also Read: स्प्लेंडर vs सुपरबाइक! पटना मरीन ड्राइव पर एक्स-बॉयफ्रेंड से भिड़ी लड़की, बोली- ‘औकात है तुम्हारी?