Patna News: पटना जिले के बाढ़ में पुलिस ने एक फैमिली रेस्टोरेंट में शराब पार्टी करते एक स्थानीय नेता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचे थे, लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में जश्न मनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और मौके से बीयर व शराब की बोतलें बरामद की हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोटी-बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में शराब पार्टी चल रही है. इस इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को मौके से दबोच लिया.
होटल संचालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. होटल संचालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस अब होटल के अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है.
Also Read: डॉ. सुरभि राज हत्याकांड की पूरी कहानी, हॉस्पिटल की HR से था पति का अफेयर!
शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन
बिहार में शराबबंदी लागू है और प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में शराब परोसने की सूचना मिलते ही कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.