23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में नेता जी की बर्थडे पार्टी में चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने मारी रेड तो हुआ खुलासा

Patna News: पटना जिले के बाढ़ में एक फैमिली रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी की आड़ में शराब पार्टी चल रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और रेस्टोरेंट को सील कर दिया.

Patna News: पटना जिले के बाढ़ में पुलिस ने एक फैमिली रेस्टोरेंट में शराब पार्टी करते एक स्थानीय नेता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचे थे, लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में जश्न मनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और मौके से बीयर व शराब की बोतलें बरामद की हैं.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोटी-बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में शराब पार्टी चल रही है. इस इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई. पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को मौके से दबोच लिया.

होटल संचालक फरार, पुलिस कर रही तलाश

बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. होटल संचालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस अब होटल के अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है.

Also Read: डॉ. सुरभि राज हत्याकांड की पूरी कहानी, हॉस्पिटल की HR से था पति का अफेयर!

शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन

बिहार में शराबबंदी लागू है और प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में शराब परोसने की सूचना मिलते ही कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel