24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT खड़गपुर में बिहार के छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव, मां से की थी आखिरी बात

Suicide News: IIT खड़गपुर के मदनमोहन मालवीय हॉस्टल में रह रहे बिहार के शिवहर निवासी छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सिविल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के छात्र आसिफ का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे संस्थान में हड़कंप मच गया है.

Suicide News: देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT खड़गपुर से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. बिहार के शिवहर जिले के निवासी और सिविल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के छात्र मोहम्मद आसिफ कमर का शव रविवार सुबह उनके हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला. आसिफ की उम्र करीब 21 वर्ष थी और वे खड़गपुर कैंपस के मदनमोहन मालवीय हॉस्टल में रह रहे थे.

पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली, जब आसिफ के दोस्तों ने कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो आसिफ का शव पंखे से लटका हुआ मिला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने ‘अननेचुरल डेथ’ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फोरेंसिक टीम को मिले हैं कुछ अहम सुराग

आसिफ ने 3 मई की रात लगभग 12 बजे अपनी मां साहिबा रानी से आखिरी बार बात की थी. उन्होंने बताया, “उसने कहा कि मम्मी, मुझे भूख लगी है, मैं कैंटीन जा रहा हूं.” इसके बाद उसका फोन कट गया और अगली सुबह उसका शव मिला. IIT प्रशासन की PRO पौलामी मोंडल ने बताया कि फोरेंसिक टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जांच जारी है. छात्र के दो भाई रविवार रात खड़गपुर पहुंचे और अब शव को लेकर गांव लौट रहे हैं.

शिक्षा से जुड़ा है छात्र आसिफ का परिवार

आसिफ का परिवार शिक्षा से जुड़ा है. उनकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और पिता मोहम्मद कमरुद्दीन पिछले साल शिक्षक पद से रिटायर हुए थे. परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, आसिफ बेहद होशियार और मेहनती छात्र था. उसे कभी पढ़ाई या प्रतियोगिता परीक्षा का डर नहीं था. उसकी अचानक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.

अप्रैल में दो छात्रों ने की थी आत्महत्या

इस साल IIT खड़गपुर में छात्र की मौत का यह तीसरा मामला है. इससे पहले जनवरी और अप्रैल में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य और छात्रों पर पड़ने वाले दबाव पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है. दोस्तों और साथियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आसिफ के गांव शिवहर में मातम पसरा है और हर कोई यह समझने की कोशिश कर रहा है कि पढ़ाई में अव्वल रहने वाला यह छात्र अचानक कैसे जिंदगी से हार गया.

Also Read: देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा PMCH, अब हेलिपैड से मिलेगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel