संवाददाता, पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने विभाग के ही प्रोफेसर अबरारूल हक पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने कॉलेज प्रशासन, गवर्नर हाउस, शिक्षा मंत्रालय और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करायी है. इधर, शिकायत के बाद महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही राजभवन व यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. छात्रा ने शिकायती पत्र में कहा कि प्रोफेसर ने उसके मोहल्ले में रहने वाले दोस्तों को फोन कर उसके बारे में अफवाह फैलायी. पटना से कश्मीर तक के कई मुस्लिम कॉलेजों में उसके बारे में गंदी बातें कहीं, जिससे छात्रा व उसके परिवार वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रा ने कहा कि अब उसके पास सुसाइड करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा है. मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी हूं.
कॉलेज में बार-बार मुझे करते हैं टच, कहते हैं- ओयो चलो :
छात्रा ने आरोप लगाया कि बीते साल 11 मार्च को टीचर ने विभाग में मुझे पकड़ लिया. इधर-उधर टच करने लगे. मुझे धमकाया और कहने लगे कि ओयो चलो नहीं तो पूरी करियर बर्बाद कर देंगे.छात्रा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि प्रोफेसर मेरे ऊपर दबाव बनाते थे कि जो मैं कह रहा हूं, वो करो. मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगी. छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर अटेंडेंस शॉर्ट करने की धमकी देकर विभाग में बुलाते थे और शारीरिक शोषण करते थे. प्रो अबरारूल हक ने कहा कि मुझ पर छात्रा द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उनके परिवार ने मुझे उसका ध्यान रखने के लिए कहा था. उसकी तबीयत हमेशा खराब रहती है. अटेंडेंस शॉर्ट रहता था और वह मुझे अटेंडेंस बनाने के लिए कह रही थी. ये आरोप मुझे बदनाम करने के लिए लगाये गये हैं. मेरे साथी प्रोफेसर पर भी इसने आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है