संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश जॉब के नाम पर रोजाना पांच हजार रुपये कमाने का झांसा दे रहे हैं और जालसाजी के पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए उनके खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी जानकारी खाताधारक को तब हो रही है, जब अवैध ट्रांंजेक्शन होने पर बैंक उनके खाते से लेन-देन पर रोक लगा दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना राजीव नगर थाने की मजिस्ट्रेट कॉलोनी के यथार्थ पांडेय के साथ हुई है. उनसे पहले कुछ टास्क पूरा कर कमीशन देने का झांसा देकर करीब 64 हजार रुपये ठग लिये और फिर उन्हें जॉब कर रोजाना पांच हजार रुपये कमाने का झांसा देकर उनके खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी के पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए किया गया. इस संबंध में यथार्थ पांडेय ने राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली जानकारी
यथार्थ पांडेय को इंस्टाग्राम पर एक वेबसाइट का लिंक ओपन हुआ. इसके बाद उन्हें एक वाट्सएप अकाउंट से जोड़ा गया. साथ ही एक टेलीग्राम आइडी से जोड़ा गया. इसके बाद उन्हें एक वेबसाइट पर जोड़ा गया और उस पर ऑर्डर पूरा कर कमीशन प्राप्त करने का झांसा दिया गया. ऑर्डर पूरा करने के लिए उन्हें अलग-अलग यूपीआइ आइडी पर अलग-अलग पैसों का भुगतान करना था. वे टास्क को पूरा करने लगे और वेबसाइट पर ही उनका कमीशन दिखता था. इस दौरान उन्होंने भी 64 हजार रुपये का निवेश कर दिया. लेकिन, जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की, तो उन्हें वेबसाइट से हटा दिया गया और टेलीग्राम आइडी भी डिलीट हो गयी. इस संबंध में उन्होंने एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी. इसी बीच उन्हें फिर से किसी व्यक्ति ने संपर्क किया और बताया कि आप रोजाना पांच हजार रुपये कमा सकते हैं. आपको केवल इतना करना है कि आपके खाते में जितने भी रुपये आयेंगे, उसे यूएसडीटी में बदल कर बीनांस एक्सचेंज के माध्यम से उनके आइडी पर भेज देना है. यथार्थ ने ऐसा ही किया और करीब 25 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन अपने खाते से कर दिया. इसके बाद उनका खाता बैंक की नजर में आ गया और तुरंत सारे पैसों को होल्ड कर दिया गया, जिसके कारण उनके खाते में रहे करीब 90 हजार रुपये फंस गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है