23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : क्रिकेट खेलने के विवाद में वेटनरी कॉलेज के छात्र को अपराधियों ने मारी गोली

वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने एक छात्र गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

संवाददाता, पटना : एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक छात्र मयंक को अपराधियों ने गुरुवार को गोली मार दी. गोली मयंक के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद छात्रों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही मौके पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये हैं.

क्रिकेट खेल रहे थे वेटनरी कॉलेज के स्टूडेंट

वेटनरी कॉलेज के छात्र दीपक कुमार ने बताया कि कॉलेज कैंपस में अलग-अलग बैच के जूनियर व सीनियर आपस में मिल कर क्रिकेट मैच खेल रहे थे. इसी दौरान बाहरी लोग आकर क्रिकेट खेलने लगे. इस दौरान बाहरी लोगों ने छात्रों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. विरोध करने पर गाली-गलौज और फिर मारपीट करने लगे. इसी दौरान छात्र मयंक से सभी भिड़ गये और एक युवक ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी. इसमें उसके हाथ में गोली लग गयी. फायरिंग के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. कैंपस में 2 से 3 राउंड फायरिंग की गयी.

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

छात्रों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि बाहरी लोग कैंपस ग्राउंड में आकर गलत काम करते है. क्रिकेट खेलने के अलावा नशे का पदार्थ लेकर पहुंच जाते हैं. कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन बावजूद बाहरी लोगों को कैंपस में आने से नहीं रोका गया. इसी का नतीजा हुआ कि गुरुवार की शाम अपराधियों ने छात्र मयंक को गोली मार दी.

दो दिन पूर्व भी हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी इन छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. लड़ाई-झगड़े हुए थे. गुरुवार को दुबारा वेटनरी कॉलेज कैंपस में वही लोग पहुंचे. छात्रों को देख कर फिर से गाली-गलौज करने लगे. कहासुनी के बाद दोनों में लड़ाई-झगड़े होने लगे. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन कर रही है. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया कि एक छात्र घायल हुआ है. जिसका इलाज चल रहा है. कुछ दिन पूर्व भी ग्राउंड में खेलने को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel