23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ में एक गांव ऐसा जहां घर-घर है जुगाड़ वाली नाव

patna news: बाढ़. अनुमंडल के पंडारक प्रखंड की रैली पंचायत के रैली पंचमहला बिंद टोली एक ऐसा गांव है जहां हर घर में नाव है.

बाढ़. अनुमंडल के पंडारक प्रखंड की रैली पंचायत के रैली पंचमहला बिंद टोली एक ऐसा गांव है जहां हर घर में नाव है. महज ढाई हजार रुपये खर्च कर लोग नाव तैयार कर हर दिन गंगा नदी पार कर पशु के लिए चारा और दियारा इलाके में सब्जी की फसल नाव पर लादकर गंगा नदी पार लाकर मार्केट ले जाते हैं. बताया जाता है कि इस नाव पर दो से तीन लोग सवार हो चप्पल से पतवार का काम करते हैं.

लेकिन इस नाव में बैठकर आना-जाना किसी खतरे से कम नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले अपने खेत की रखवाली और फसल को लेकर तीन से चार महीने तक गंगा नदी की तेज धार को पार करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. गांव के मेघु महतो ने बताया कि दो-तीन साल पहले एनटीपीसी में काम करने वाला एक कर्मचारी गंगा नदी के किनारे घूमने आया था और उसने हमारी समस्या को देखकर जुगाड़ नाव बनाने की बात कही जिसके लिए एक लोहे का करकट और दो लकड़ी एवं आधा किलो काटी लाने को कहा और उसने एक घंटे में जुगाड़ नाव तैयार कर दी. इसके बाद देखते ही देखते पूरा गांव अपनी अपनी नाव खुद तैयार करने लगे. आज हालात यह है कि हर घर में एक-एक नाव देखने को मिल जायेगी जो अपने जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं. गंगा नदी से काम पूरा हो जाने के बाद नाव को अपने माथे पर उठाकर घर लेकर चले जाते हैं, वहीं गांव के ही बोनस महतो और रमाकांत महतो ने बताया कि यह खतरनाक भी है, कभी-कभी यह डूब भी जाती है. जिसके चलते लोगों की जान चली जाती है. रैली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरवन कुमार ने बताया कि लोगों की समस्या को लेकर हमने कई बार अंचल अधिकारी से बात की लेकिन उनका कहना है कि गंगा दियारा इलाके में आबादी रहने पर सरकार उनकी सुविधा के लिए नौका मुहैया करा सकती थी लेकिन खेती-बाड़ी के लिए यह संभव नहीं है. मामले को लेकर जब बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार से बात की गयी तो उन्होंने मामला संज्ञान में आने के बाद फिलहाल इसके परिचालन पर रोक लगाने की बात कही. क्योंकि यह खतरनाक है और गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. एसडीओ ने बताया कि इस बाबत पंडारक प्रखंड के सीओ को फिलहाल रोक लगायी जाने की बात कही है. साथ ही सरकार द्वारा यदि ग्रामीणों की सुविधा के लिए नौका की व्यवस्था संभव होगी तो जरूर मुहैया करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel