23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के डाकघरों में 580 आधार सेंटर, 365 हैं कई माह से बंद

Aadhaar Centres: बिहार सर्किल के डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से बंद पड़े आधार सेंटरों को चालू करने की कोशिश की जा रही है.

Aadhaar Centres : पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 580 डाकघरों में आधार सेंटर हैं, लेकिन इनमें से केवल 215 सेंटर संचालित है. शेष 365 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. इसके कारण हर दिन हजारों लोगों को आधार सेंटरों से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. बिहार सर्किल के डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से बंद पड़े आधार सेंटरों को चालू करने की कोशिश की जा रही है. छह माह से यूआइडीएआइ के वरीय अधिकारियो से संपर्क में है. इसको लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन यूआइडीएआइ इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

सीवान में 33 में से केवल तीन चालू

डाक विभाग के अनुसार सीवान डिवीजन में 33 डाकघरों में आधार सेंटर है, लेकिन इनमें केवल तीन सेंटर काम कर रहे है, जबकि 30 पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. सारण डिवीजन मे 43 आधार सेंटर है, जिनमें केवल 13 संचालित है. इस तरह 30 आधार सेंटर बंद है. वहीं, भोजपुर डिवीजन के 39 डाकघरों में आधार सेंटर है. लेकिन, इनमें से केवल सात आधार सेंटर काम कर रहे है यानी 32 आधार सेटर बंद है.

पटना में 41 में से केवल 19 पर हो रहा काम

इतना ही नही, पटना डिवीजन में कुल 41 डाकघरों में आधार सेंटर है. लेकिन, इनमें से 19 आधार सेटरों पर ही आधार बनने या अपडेट होने का काम हो रहा है. शेष 22 पिछले चार माह से बंद पड़े हैं. भागलपुर में 32 में से 10 सेटरों पर ही आधार का काम हो रहा है. पूर्व चंपारण जिले में 31 आधार सेंटर है, लेकिन महज 10 चालू है. बाकी 20 बंद पड़े है. वही, सहरसा मे 24 सेटर है, जिनमें से 18 सेटरों पर ही काम हो रहा है. छह बंद पड़े है. पटना साहिब में 21 आधार सेटर है. लेकिन, पांच सेंटरों पर ही काम हो रहा है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel