संवाददाता, पटन उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पटना स्थित कृषि भवन में भूमि संरक्षण निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि जलछाजन विकास के तहत 35 परियोजनाएं चलायी जा रही हैं. इन केंद्रीय परियोजनाओं को पांच वर्षों में पूरा करना है. इसके लिए 440 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. ये योजना बिहार के 18 जिलों के 326 पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही है. मुखिया की अध्यक्षता में पंचायतों में गठित जलछाजन समिति के माध्यम से इन कार्यों को त्वरित गति से कराएं. इससे आहर एवं तालाबों का जीर्णोद्धार, साद अवरोधक बांध, बॉल्डर चेकडैम, शुष्क बागवानी आदि के कार्य किये जाते हैं. लाभुकों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये. कहा कि भूमिगत जल स्तर में गिरावट आज एक गंभीर समस्या बन चुकी है. कहा कि बीते विगत पांच वर्षों में जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं, इसकी गहनता से समीक्षा पदाधिकारी कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है