Bihar Weather: पटना और आसपास के मौसम में आंशिक परिवर्तन हुआ है. शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर में 2.7 एमएम बारिश हुई. वहीं, पूरे दिन बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के बाद आर्द्रता बढ़ी है और हवा में धूल कण की मात्रा में कमी आयी है. जबकि शहर का अधिकतम पारा 29.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में शहर के न्यूनतम तापमान में कोई कमी नहीं आयेगी. जबकि इसके बाद एक से दो डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है. वहीं 48 घंटे बाद अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने बताया कि मार्च माह के दौरान शहर का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. रविवार को भी बादल छाये रहने की संभावना है.
आंधी के साथ हुई बारिश
बक्सर में विभिन्न क्षेत्रों में एकाएक मौसम बदलाव के बीच तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से किसानों को राहत मिली. जहां डुमरांव में यह बारिश 2.2 एमएम दर्ज की गयी. जबकि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे अचानक मौसम बदलने के कारण तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. जिससे लोगों को लगा कि आंधी काफी तेज होगी लेकिन कुछ देर बाद ही आंधी थम गयी, जिसके बाद हल्की बारिश शुरू हो कर बंद हो गयी. लोगों ने बताया कि जिस समय आंधी बारिश आयी थी उस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
डुमरांव में 2.2 एमएम दर्ज की गयी बारिश
किसानों ने बताया कि रूक-रूक कर दो-तीन दिनों से आसमान में बादल छा रहे हैं शनिवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए थे, इसी दौरान आंधी और हल्की बारिश होने लगी लेकिन कुछ मिनट के बाद ही आंधी बारिश थम गयी, किसानों ने बताया कि इस बारिश से गेहूं, अरहर, चना की खेती को लाभ मिलने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि रूक-रूक कर मौसम के बादलाव से लोग बीमार हो रहे हैं. सुबह और शाम हल्की ठंड और देर रात गर्मी का एहसास हो रहा है, जिसके कारण लोग उलेन कपड़े कम प्रयोग कर रहे हैं. जिससे अचानक गर्मी और ठंड के असर से परेशानी बढ़ जा रही है. वहीं इस संबंध में किसान सलाहकार दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह आंधी और बारिश के बाद करीब 8 बजे डुमरांव में यह बारिश 2.2 एम दर्ज किया गयी.