24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की किसने करवायी हत्या? एक नेता और जेल में बंद जिगरी दोस्तका उछला नाम

Patna News: पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले पांचो शूटरों की पहचान हो गयी है. चंदन मिश्रा के दोस्त ने दावा किया है कि एक पूर्व राजनेता का संरक्षण इन शूटरों को मिला था.

पटना के पारस अस्पताल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या गुरुवार को हो गयी. पांच शूटर हथियार के साथ अस्पताल पहुंचे. चंदन मिश्रा पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में पांच शूटर पहुंचे और बेड पर लेटे चंदन मिश्रा को 14 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. चंदन मिश्रा की हत्या में अब एक पूर्व राजनेता का नाम भी उछला है.

शूटरों की हो गयी पहचान

कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के बाद अब बक्सर से लेकर पटना तक का माहौल गर्म है. बक्सर, भोजपुर और पटना से कनेक्शन जोड़कर पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है. शूटरों की पहचान हो गयी है. मुख्य शूटर पटना निवासी बादशाह है. जबकि अन्य चार शूटर बक्सर के हैं. अस्पताल में चंदन मिश्रा के मित्र ने इस हत्याकांड को लेकर अलग और चौंकाने वाला दावा किया है.

ALSO READ: Video: पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकेंड में मारी 14 गोली, मुख्य शूटर वीडियो बनाकर तब भागा

चंदन के दोस्त का दावा, शूटरों को पूर्व राजनेता का है संरक्षण

चंदन मिश्रा के मित्र ने बताया कि यह घटना भोजपुर के एक राजनेता से जुड़ा है. शूटरों को उसका ही संरक्षण प्राप्त था. इसके बाद ही वो आसानी से अस्पताल में हथियार लेकर घुस गए. ना उनकी जांच हुई और ना ही मरीजों से मिलने के लिए जो पास दिया जाता है उसकी मांग किसी ने उनसे की. चंदन मिश्रा के बचपन के दोस्त ने यह बात बतायी है जो उसका क्लासमेट रहा है.

जेल से रची गयी साजिश, चंदन के दोस्त का दावा- पिलसवा हत्याकांड का लिया बदला

चंदन के दोस्त ने बताया कि पूरी साजिश जेल से रची गयी. कब कैसे और कहां चंदन को मारना है इसका प्लान बनाया गया. उसने बताया कि यह गैंगवार है. पूर्व राजनेता के राइट हैंड पिलसवा की हत्या हुई थी. उसी का बदला चंदन की हत्या से लिया गया. जब चंदन जेल से बाहर आया था उसके बाद ही शूटर हायर किए गए और चंदन की हत्या करवा दी गयी. पुष्टि के लिए मुख्य शूटर ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सुपारी देने वाले को भेजा, उसके बाद वो फरार हुआ.

जिगरी दोस्त रहे और जेल में बन गए दुश्मन

चंदन के दोस्त ने बताया कि एक समय चंदन और शेरू जिगरी दोस्त थे. लेकिन जेल में चंदन और शेरू के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. पुलिस पूरा मामला शेरू सिंह से जोड़कर देख रही है लेकिन हत्या के पीछे कोई और है. हत्या की पूरी प्लानिंग उसने ही की है. ऐसा चंदन के दोस्त का दावा है.

शेरू-चंदन गैंग का दहशत रहा

बता दें कि जेल के अंदर से भी दोनों के इशारे पर बाहर गैंग सक्रिय रहा. शेरू-चंदन गैंग का दहशत रहा है. कई हत्याकांड में दोनों आरोपित हैं. शेरू को फांसी की भी सजा सुनाई गयी थी जो बाद में उम्रकैद में बदल दी गयी.

मर्डर करके शूटरों ने सुपारी देने वाले को भेजा वीडियो

सूत्र बताते हैं कि अपराधी पहले ही रेकी कर रहे थे. चंदन की हत्या एम्स में ही हो जाती लेकिन शूटरों से कहा गया कि चंदन बचना नहीं चाहिए इसलिए हत्या की पुष्टि के लिए वीडियो भेजे. एक लाइनर भी था जो चंदन की पल-पल की खबर शूटरों को दे रहा था. फिलहाल एसटीएफ छापेमारी कर रही है. हत्याकांड के खुलासे के बाद ही तमाम हकीकत सामने आएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel