24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: बिहार के शिक्षकों के लिए ACS सिद्धार्थ का नया फरमान, अगर लेनी है गर्मी की छुट्टी तो करना होगा ये काम

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. अब सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले होमवर्क की न केवल समीक्षा होगी, बल्कि शिक्षकों को इसकी गुणवत्ता सुधारने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक अहम और अनोखी पहल शुरू की है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में होमवर्क की समीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है. इस फैसले का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई में गहराई लाना और उन्हें ज्यादा जिम्मेदार बनाना है.

नई व्यवस्था के तहत अब शिक्षक केवल होमवर्क देने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि हर दिन छात्रों के द्वारा किए गए होमवर्क की बारीकी से जांच करेंगे. शब्द चयन, लिखावट की स्पष्टता, उत्तरों की सटीकता और समझ की गहराई के आधार पर त्रुटियों की सूची बनाई जाएगी. इसके आधार पर छात्रों को विशेष मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.

छात्रों के माता-पिता से भी मिलेंगे शिक्षक

अगर कोई छात्र होमवर्क नहीं करता है, तो शिक्षक उससे कारण पूछेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उसके माता-पिता से मिलकर समस्या का समाधान निकालेंगे. इसका मकसद केवल होमवर्क पूरा कराना नहीं, बल्कि छात्रों में नियमितता, अनुशासन और आत्म-जवाबदेही की भावना विकसित करना है.

शिक्षकों को दिया जा रहा स्पेशल ट्रेनिंग

शिक्षकों को इस पहल की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शिक्षण कौशल, संवाद तकनीक और मूल्यांकन पद्धति शामिल है. इसके अलावा स्कूलों की समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है. अब स्कूल सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे, और अंतिम 10 मिनट शिक्षण कार्य और होमवर्क समीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं.

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने क्या कहा?

डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि “इस नई व्यवस्था से न केवल छात्रों का बौद्धिक विकास होगा, बल्कि स्कूलों में पढ़ाई का माहौल और अधिक सक्रिय, प्रभावी और सकारात्मक बनेगा.”

Also Read: गर्मी की छुट्टियों में घूमिए बिहार की ये 5 शानदार जगहें, प्रकृति, रोमांच और शांति का है परफेक्ट कॉम्बो


Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel