23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम राउंड की काउंसेलिंग के लिए एमबीबीएस की 11798 व बीडीएस की 778 सरकारी कॉलेज में सीटों पर होगा एडमिशन

एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है.

नीट यूजी 2025: एमसीसी ने जारी किया सीट मैट्रिक्स, च्वाइस फिलिंग 28 जुलाई तक

संवाददाता, पटना

एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इसके साथ ही एमसीसी द्वारा ऑल इंडिया ऑनलाइन प्रथम राउंड काउंसेलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. ऑनलाइन प्रथम राउंड काउंसेलिंग में सीट मैट्रिक्स अलग-अलग संस्थाओं में सीट्स की उपलब्धता के अनुसार जारी की गयी है, इसमें एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 11798 एमबीबीएस सीटें व डेंटल कॉलेज की 778 बीडीएस सीटों की घोषणा की गयी है. इसमें एम्स की 1900 एमबीबीएस की सीटें भी शामिल हैं और डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की 9415 एमबीबीएस सीटें हैं, जिसमें एनआरआइ कोटे की अतिरिक्त 1234 एमबीबीएस सीटें व डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 3183 सीटें व एनआरआइ कोटे की अतिरिक्त 107 सीटें भी शामिल हैं.

डीयू व इंद्रप्रस्थ में आंतरिक कोटा सीट के अंतर्गत 764 एमबीबीएस व 95 बीडीएस सीटों पर होगा एडमिशन:

दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा सीट के अंतर्गत 764 एमबीबीएस व 95 बीडीएस सीटें भी इसी काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की एमबीबीएस की 100 व 63 बीडीएस सीट्स और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 150 एमबीबीएस व 50 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिप्मर पांडिचेरी व कराईकल कैंपस की 179 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. इसी प्रकार इएसआइसी मेडिकल कॉलेज की 446 एमबीबीएस सीटें व 28 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं, जो इएसआइ कार्ड होल्डर के बच्चों के लिए आरक्षित हैं, वे भी इसी काउंसेलिंग के माध्यम से प्रवेश लेंगे. मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. स्टूडेंट्स 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं.

सीट अलॉटमेंट की सूचना 31 जुलाई को जारी की जायेगी

कैंडिडेट अपनी इच्छित च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का अवलोकन जरूर करें. सभी च्वाइस ध्यानपूर्वक भरने के बाद ही च्वाइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. कैंडिडेट द्वारा 28 जुलाई शाम चार बजे से रात 11:55 तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है. 28 जुलाई रात्रि 11:55 बजे तक च्वाइस लॉक नहीं करने की स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जायेगी. प्रथम राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 31 जुलाई को जारी की जायेगी व कैंडिडेट्स अलॉटेड कॉलेज का ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी कर सकेंगे. अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को एक अगस्त से छह अगस्त के मध्य अपने अलॉटेड मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी तथा फीस का शुल्क भी जमा कराना होगा. मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह एमसीसी का प्रथम काउंसलिंग राउंड है, इसमें फ्री एग्जिट का भी विकल्प है, कैंडिडेट को इस राउंड में अपना अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का विकल्प लेना है. अगर कैंडिडेट अपने प्रथम राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और उसे अब आगे के राउंड मे शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस हेतु भी सूचित करना होगा. नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष का अकादमिक सत्र एक सितंबर से शुरू होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel