संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में आज से छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं दूसरी जो छात्राएं कॉलेज में फॉर्म भरना चाहती है उनके लिए कैजुअल वेकेंसी निकाली गयी है. इच्छुक छात्राएं कॉलेज रिसेप्शन के काउंटर से फॉर्म ले सकती हैं. 4-10 जून सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक छात्राएं फॉर्म ले सकती हैं. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं. नये सत्र के लिए कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो रही है. छात्राएं चार जून को पीजी डिप्लोमा से जुड़े कोर्सेस, एमसीए, एमए, एमएससी और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में अपना नामांकन लेंगी. पांच जून को एएमएम, इसीएम, बीएमसी, बीएससी, बीबीए, बीसीए और एमबायो में नामांकन लेंगी.6 जून को बीए और बीए अंग्रेजी में नामांकन लेंगी. वहीं नौ जून को कॉमर्स में छात्राएं नामांकन लेंगी. नामांकन के लिए छात्राओं को अपने माता-पिता के साथ आना होगा. वहीं नामांकन लेने के बाद 23 से 25 जून तक छात्राओं के लिए ऑरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी का होना अनिवार्य होगा. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है