Tejashwi Yadav: राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पूरे परिवार के साथ दिखे. दरअसल, तेजस्वी यादव का बेटा इराज, बेटी कात्यायनी और पत्नी राजश्री कोलकाता से लौटे. जिसके बाद तेजस्वी यादव अपने परिवार को रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त तेजस्वी, बेटी कात्यायनी को गोद में लिए हुए दिखे. तो वहीं, उनके पीछे पत्नी राजश्री और बेटा इराज दिखे. पटना एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव सीधे 10 सर्कुलर रोड यानी कि राबड़ी आवास पहुंचे.
बेटे के जन्म के बाद पटना पहुंची राजश्री
बता दें कि, बेटे इराज के जन्म के बाद तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पहली बार पटना पहुंचीं. बता दें कि, 26 मई को राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया था. इसकी जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट साझा दी थी. तेजस्वी यादव ने लिखा था कि, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. घर में छोटे बच्चे के आने से खुश हूं. जय हनुमान. इसके अलावा लालू फैमिली के कई अन्य सदस्यों ने तस्वीरें साझा की थी.
लालू यादव ने रखा था पोते का नाम
इसके बाद आरजेडी सु्प्रीमो लालू यादव ने अपने पोते का नाम इराज रखा था. इस दौरान लालू यादव ने इराज नाम रखने की वजह भी बताई थी. लालू यादव ने बताया था कि, जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है.
तेजस्वी यादव सियासत में एक्टिव
इधर, तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं. बिहार वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर विरोध करते हुए दिख रहे हैं. कल ही इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रदर्शन करते और आवाज बुलंद करते हुए दिखे. इन तमाम गतिविधियों के बीच तेजस्वी पूरे परिवार संग दिखे.
Also Read: बिहार के इतने हेल्थ सेंटर को बनाया जाएगा हाईटेक, जुड़ेंगे नए सॉफ्टवेयर, ऐसे होगा मरीजों को फायदा…