Bihar Teacher: बिहार में हाल ही में सरकारी शिक्षक बने करीब 32 हजार शिक्षकों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है. ये सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा-1 पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे. सरकार द्वारा 1 जनवरी 2025 से नए वेतनमान के तहत भुगतान का प्रावधान किया गया था, लेकिन अब तक शत-प्रतिशत शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है.
1.72 लाख शिक्षक बने विशिष्ट, 1.40 लाख को मिला वेतन
शिक्षा विभाग के मुताबिक, 1.72 लाख से अधिक शिक्षक सक्षमता परीक्षा-1 पास कर विशिष्ट शिक्षक बने हैं. इनमें से 1.50 लाख शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 1.40 लाख शिक्षकों को वेतन भी जारी कर दिया गया है. जिलों को शेष शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
सक्षमता-2 उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए भी निर्देश जारी
इसके अलावा, सक्षमता परीक्षा-2 पास करने वाले 65 हजार शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. 58 हजार से अधिक शिक्षकों को 1 मार्च को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया था. शिक्षा विभाग ने जिलों को जल्द प्रान नंबर आवंटित करने और एचआरएमएस पोर्टल पर डाटा ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.
शिक्षकों में नाराजगी, भुगतान जल्द करने का आश्वासन
तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों में नाराजगी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. कई शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग की है. शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि शेष शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. बिहार में शिक्षकों की वेतन संबंधी इस देरी से सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Also Read: बिहार के इन शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगेगी रोक, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी