Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने पर देशभर में भूचाल आ गया है. आज दोपहर एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787 क्रैश हो गया. हादसे से जुड़ी दिल दहलाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे. अब तक एक सौ से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है. तो वहीं घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. इधर, इस दर्दनाक घटना को लेकर बिहार के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ कई बड़े नेताओं ने हादसे पर दुख जताया.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए एक्स अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं.’

तेजस्वी यादव ने भी जताया दुख
तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं. विमान में 242 यात्री सवार थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्री और चालक दल सुरक्षित रहें !’

चिराग ने प्रकट की गहरी संवेदना
लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रय मंत्री चिराग पासवान ने भी दुख जताते हुए लिखा कि, ‘गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का समाचार अत्यंत ही दुःखद एवं व्यथित करने वाला है. इस हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवारों को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

विजय सिन्हा ने की कामना
इधर, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लिखा कि, ‘गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और सलामती बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई में जुटे हुए हैं और राहत कार्य में लगे हुए हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

नन्द किशोर यादव भी घटना पर बोले
इनके अलावा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने भी अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, ‘यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में हताहत यात्रियों की आत्मा को शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को असीम धैर्य प्रदान करे. विधानसभा अध्यक्ष ने हादसे में घायल यात्रियों के यथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.’
Also Read: Patna DM के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, मनमानी से सड़क हादसे और जाम से लोग परेशान