अहमदाबाद विमान हादसे में पटना की रहने वाली मनीषा थापा की भी मौत हुई है. मनीषा एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं. 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा के शव की पहचान को लेकर डीएनए सैंपल देने उनके परिवार के लोग अहमदाबाद गए हैं. विमान क्रैश होने से ठीक पहले मनीषा ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी. मनीषा के पिता बिहार पुलिस में सेवा दे रहे हैं. मनीषा अपने पिता के साथ छुट्टियों में साथ रहना चाहती थी. उसने पिता से इसे लेकर नाराजगी भी जतायी थी.
पटना में रहता है मनीषा का परिवार
पटना के जगदेव पथ स्थित पूर्वी रूपसपुर इलाके में मनीषा का परिवार रहता है. घटना के ठीक पहले मनीषा ने अपनी मां को फोन करके कहा था कि विमान टेक ऑफ करने वाला है. वो लंदन जा रही है. और थोड़ी ही देर बाद सूचना आती है कि वो विमान क्रैश हो गया जिसके क्रू मेंबर में मनीषा भी शामिल थीं.
ALSO READ: ‘बाय मां…’ पटना की एयर होस्टेस का वो आखिरी फोन कॉल, अहमदाबाद विमान हादसे में मनीषा की भी हुई मौत
बिहार पुलिस में हैं मनीषा के पिता
मनीषा का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में पोस्टेड हैं. मनीषा थापा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्ड पुलिस (बीसैप) में हवलदार हैं. इन दोनों की पोस्टिंग बटालियन नंबर-1 में है. पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मनीषा के मामा प्रवीण तमांग ने बताया कि मनीषा मुंबई में रहती थी. अपने परिवार के सदस्यों से रोज फोन पर बात भी करती थी.
पापा.. इसबार छुट्टी लेकर रहना…
मनीषा अपने पापा के साथ समय बिताना चाहती थी. उसने अपने पापा से शिकायत के लहजे में आग्रह भी किया था. मनीषा के परिजन बताते हैं कि उसने कहा था- ‘पापा… इस बार आप छुट्टी लेकर रहना. मैं जब आती हूं तो आप नहीं रहते हैं. कुछ दिन के लिए आते हैं और फिर चले जाते हैं. इस बार मैं आऊंगी, तो छुट्टी लेकर रहना.’ पड़ोसियों ने बताया कि वह होनहार और शांत स्वभाव की लड़की थी.
मनीषा का करियर
मनीषा इंडिगो, अकासा के बाद एयर इंडिया ज्वाइन की थी. मनीषा ने दीघा स्थित संत जेवियर काॅलेज ऑफ मैनेजमेट एण्ड टेकनाेलाॅजी से 2014-2017 बैच में बैचलर ऑफ बिजनेस इकॉनॉमिक्स की डिग्री ली थी. यहां से डिग्री लेने के बाद कुछ दिनाें तक पटना में उन्हाेंने इंडिगाे में ग्राउंड सपाेर्टिंग स्टाफ के रूप मे कैरियर शुरू किया था. अब एयर इंडिया की लंदन और ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के रूप में काम कर रही थी. घटना के दिन वह बताैर क्रू मेंबर अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. विमान हादसे में मनीषा की मौत हो गयी.