Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) हुए प्लेन क्रैश में अब तक 246 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे. जबकि 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था. अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले 246 से अधिक लोगों में पटना की भी बेटी शामिल है. राजधानी के महुआ बाग, जगदेव पथ फुलवारीशरीफ की एअर होस्टेस मनीषा थापा का गुरुवार को फ्लाइट में आखिरी सफर रहा.
अहमदाबाद रवाना हुआ परिवार
मनीषा थापा के 2 चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार हैं. बटालियन नंम्बर 1 में इनकी पोस्टिंग है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मनीषा थापा के परिवार वाले पटना से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. मनीषा के पड़ोसियों के अनुसार मनीषा होनहार छात्रा थी.
पिता बेगूसराय में हैं पोस्टेड
जानकारी मिली है कि मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थी, लेकिन उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में पोस्टेड हैं. मनीषा का जन्म पटना में ही हुआ था. मनीषा की मां लक्ष्मी थापा हाउस वाइफ हैं. एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार के लोग बताते हैं कि मनीषा थापा ने पहले पटना में ही इंडिगो को जॉइन किया था. इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस जॉइन किया.
हादसे में एक यात्री की बची जान
एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे. दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई. इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे. बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे. मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है.
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
केंद्र सरकार ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टेक-ऑफ के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान अनियंत्रित हो गया.
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया टाल फ्री नंबर
पटना आपदा प्रबंधन विभाग ने अहमदाबाद हवाइ अड्डा के पास एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश होने के बाद बिहार के लोगों के लिये टाल फ्री नंबर जारी किया है. विभाग ने कहा है कि बिहार के किसी व्यक्ति की इस दुर्घटना से प्रभावित होने की जानकारी मिलती है, तो विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204, 2294205 व टाल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल सूचना दें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किस समय होता है क्रैश का ज्यादा खतरा?
आंकड़े और विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी प्लेन के क्रैश होने का सबसे ज्यादा खतरा दो समय होता है. इसमें पहला है फ्लाइट की लैंडिग करते समय और दूसरा है प्लेन के टेकऑफ करते समय. यानी जब प्लेन रनवे पर उतरता है और जब प्लेन रनवे से उड़ान भरता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, गठबंधन पर पार्टी ने…