Air India: 5 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है और इसके साथ ही गयाजी-दिल्ली रूट पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. बता दें कि, विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से 1 सितंबर से दिल्ली और बिहार के गयाजी के लिए अपनी उड़ानों की शुरूआत करने का ऐलान कर दिया है. जिससे घरेलू यात्रियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. 1 सितंबर से इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
फ्लाइट की ये है टाइमिंग…
फ्लाइट के टाइमिंग की बात करें तो, दिल्ली से यह हर रोज दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और डेढ़ घंटे बाद शाम 4 बजे गयाजी एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में गयाजी से यह शाम 4.40 बजे रवाना होगी और 6.10 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. दिल्ली से इस फ्लाइट का आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से संचालन होगा.
गयाजी-दिल्ली फ्लाइट का किराया
इधर, फ्लाइट के किराए की बात करें तो, शुरूआत में कॉमर्शियल क्लास में टिकट कीमत 7,122 रुपये तक रखी गई है तो वहीं, बिजनेस क्लास का किराया 25,000 रुपये तक रखा गया है. वहीं, एयर इंडिया के इस ऐलान के बाद गयाजी और दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट की सेवा की संख्या दो हो जाएगी. दरअसल, फिलहाल इंडिगो की सीधी फ्लाइट की सेवा इन दो शहरों के बीच है.
पर्यटकों को मिलेगी खास सहूलियत
बता दें कि, इससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसके खासकर विदेशी पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा. दिल्ली से बोधगया की यात्रा आसान हो जाएगी. पहले यात्रियों के पास सिर्फ इंडिगो की फ्लाइट थी लेकिन, अब उनके पास एयर इंडिया की फ्लाइट का भी ऑप्शन होगा.