Patna: दिल्ली से पटना आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को टर्बुलेंस में फंस गयी, जिससे फ्लाइट में सवार यात्रियों को तेज झटका लगना शुरू हो गया. फ्लाइट संख्या ए आइ 0407 बीच मार्ग में ही टर्बुलेंस में फंस गयी, जिससे यात्री सहम गये.
पांच सेकेंड तक यात्रियों ने महसूस किया झटका
पांच सेकेंड तक फ्लाइट में सवार यात्रियों ने हवा में झटके को महसूस किया. इस दौरान फ्लाइट में कुछ महिलाएं और बच्चे चीखने लगे. जिस समय यह घटना हुई, उस समय यात्रियों को एयर होस्टेस की ओर से जलपान दिया जा रहा था. टर्बुलेंस की वजह से कई यात्रियों का जलपान बिखर गया, तो कई लोगों को सीट पर तेज झटका महसूस हुआ. इसके अलावा लगेज बॉक्स के खुलने की वजह से कई लोगों का बैग भी सीट पर गिर गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पायलट ने संभालती स्थिति
हालांकि पायलट ने स्थिति को संभालते हुए विमान को नियंत्रित कर दिया. फ्लाइट के नियंत्रण में आते ही फ्लाइट क्रू मेंबर भी सभी यात्रियों के सीट बेल्ट लगाने लगे और सभी यात्रियों को शांत कराया. फ्लाइट दिल्ली से करीब एक घंटे की देर से दोपहर 2:40 बजे उड़ान भरी थी. शाम 4:10 बजे फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा