22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बाय मां…’ पटना की एयर होस्टेस का वो आखिरी फोन कॉल, अहमदाबाद विमान हादसे में मनीषा की भी हुई मौत

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ उसके क्रू मेंबर में पटना की मनीषा भी थी. जिसकी मौत विमान हादसे में हो गयी. मनीषा ने अपनी मां से आखिरी बार क्या बातचीत की थी. उसके बारे में परिवार ने बताया है.

अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) में पटना निवासी 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा की भी मौत हुई है. मनीषा का परिवार पटना के जगदेव पथ स्थित पूर्वी रूपसपुर इलाके में रहता है. मनीषा की मां अपनी बेटी से फोन कॉल पर हुई आखिरी बातचीत को याद करके रो रही है. पिता को वो वादा याद आ रहा है जो उन्होंने अपनी बेटी से आखिरी बार किया. पिता से शिकायत भी थी कि बेटी जब भी घर आती है तो पिता छुट्टी नहीं लेते. घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार के सदस्य डीएनए सैंपल देने गए हैं ताकि मनीषा के शव की पहचान हो सके.

पटना की एयर होस्टेस मनीषा की मौत

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के मृतकों में पटना के जगदेव पथ स्थित पूर्वी रूपसपुर इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल है. हादसे की खबर सुनते ही मां लक्ष्मी थापा, पिता राजू थापा और बड़ा भाई अमित थापा अहमदाबाद डीएनए टेस्ट से शव की शिनाख्त के लिए रवाना हो गये हैं. घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

ALSO READ: 28 घंटे बाद मिला एयर इंडिया विमान का Black Box, अब खुलेगा हादसे का राज!

मां से फोन पर आखिरी बातचीत…

मनीषा थापा के मौसा प्रवीण तमांग ने बताया कि मनीषा मुंबई में रहती थी. वह रोज अपनी मां को फोन करती थी. पापा और भाई से बात करती थी. गुरुवार को भी मनीषा ने ड्यूटी पर जाने से पहले फोन पर मां से कुछ देर बात की थी. इसके बाद फोन कट कर दिया था. फिर थोड़ी देर बाद मनीषा ने फोन किया और कहा- ‘मां लंदन के लिए फ्लाइट रवाना हो रही है. मैं फ्लाइट में हूं, टेक ऑफ होने वाला है बाय…’ कुछ ही देर बाद मनीषा की एक दोस्त ने परिवार को विमान हादसे की मच गया.

नेपाल का मूल निवासी है परिवार, बिहार पुलिस में हैं पिता

मनीषा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थीं, लेकिन उनके पिता राजू थापा बिहार पुलिस में बेगूसराय में पोस्टेड हैं. मनीषा का पूरा परिवार पटना में रहता है. मनीषा का जन्म पटना में ही हुआ था. पटना के सेंट जेवियर से मनीषा ने ग्रेजुएशन किया था. शनिवार को यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी.

इंडिगो से एयर इंडिया ज्वाइन किया

मनीषा थापा की मां लक्ष्मी थापा हाउसवाइफ हैं. एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. परिवार के लोग बताते हैं कि मनीषा थापा ने पहले पटना में ही इंडिगो में जॉइन किया था. इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस जॉइन किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel