24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air Show in Patna: पटना में एयर शो का ट्रायल आज, तिरंगे के साथ पाराजंपर्स दिखायेंगे आसमान में करतब

Air Show in Patna: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आसमान में शानदार एयर-शो करेगी. लोग इस एयर शो का आनंद उठाएंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे.

Air Show in Patna: पटना. स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 23 अप्रैल को एयर फोर्स के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाएंगे. बिहार में पहली बार पटना में एयर शो का आयोजन किया गया है. सभ्‍यता द्वार के सामने जेपी पथ पर लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है. इसके लिए जर्मन हैंगर बनाया गया है, जिसमें हजारों की संख्‍या में लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी.

तिरंगे के साथ दिखाएंगे करतब

23 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के पाराजंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे. तिरंगे के साथ पाराजंपर्स आसमान में जंप करेंगे. दो विमान दिल की आकृति बनायेंगे तो तीसरा उसपर तीर चलायेगा. ये राष्ट्रभक्ति और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन होगा. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे. उनके साथ बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ बिहार सरकार के अन्‍य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है.

सभ्यता द्वार के सामने बैठने की व्यवस्था

सभ्‍यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बिहार के गर्व का प्रदर्शन करने की तैयारी प्रशासन की ओर की जा रही है. यह तैयारी अपने अंतिम चरण में है. एयर शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिला प्रशासन की ओर से 22 अप्रैल को एयरशो के अभ्‍यास को देखने की व्‍यवस्‍था की गयी है. एयर शो को लेकर पटना में 140 पदाधिकारी, 400 से अधिक कॉन्‍सटेबल और होमगार्ड जवान की तैनाती की गयी है. हाईटेक कंट्रोल रूम और आपातकालीन अग्निशमन और एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था की गई है.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel