22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट, कैबिनेट ने लगायी 108 एजेंडों पर मुहर

बिहार में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम चार बजे बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 108 एजेंडों को मुहर लगी. सरकार बिहार के राजगीर में नया एयरपोर्ट बनायेगी, जबकि भागलपुर एयरपोर्ट को नये सिरे से बनाया जायेगा.

पटना. बिहार के मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 108 एजेंडों पर मुहर लगी है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक अहम रही. कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए 4 फीसदी डीए में इजाफा किए जाने का फैसला लिया गया. बिहार में साढ़े तीन लाख सरकारी सेवक और इतने ही पेंशनधारी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही डीए 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है.

राजगीर और भागलपुर को मिला एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. कैबिनेट की बैठक में राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने पर मुहर लगी है. साथ ही भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार होगा. राज्य सरकार इसे फिर से बनाएगी. इसके साथ ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन समय के लिए लीज पर दिया जाएगा. बिहार के मुख्य शहर के पास राज्य टाउनशिप बनाया जाएगा.

वित्तीय वर्ष की अंतिम कैबिनेट

इस वित्तीय वर्ष में नीतीश कैबिनेट की यह अंतिम बैठक है. 31 मार्च तो वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म हो रहा है. कल लोकसभा चुनाव तिथि का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद देश में आदर्श अचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे पहले फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में कैबिनेट की बैठक हुई थी.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel