27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“लालू यादव मुझे कब न्याय देंगे?” ऐश्वर्या राय का फूटा गुस्सा, बोलीं- पूरा परिवार मिलकर कर रहा ड्रामा

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते के खुलासे के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने खुलकर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने सवाल उठाया है- "सामाजिक न्याय की बात करने वाले लालू यादव मुझे कब न्याय देंगे?" ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर मिलकर ड्रामा रचने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव से कथित 12 साल पुराने प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ते हुए लालू परिवार पर खुलकर निशाना साधा है. ऐश्वर्या ने न केवल तेज प्रताप पर बल्कि राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले लालू मुझे कब न्याय देंगे?

“ड्रामा कर रहा है पूरा परिवार”

एक टीवी चैनल से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने साफ तौर पर कहा, “तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने की बात सिर्फ एक नाटक है. लालू परिवार इस मुद्दे को लेकर चुनावी ड्रामा रच रहा है. राबड़ी देवी तो शाम को ही तेज प्रताप से मिलने गई होंगी और कह दिया होगा कि कुछ दिन चुप रहो, हम सब संभाल लेंगे.”

“मेरी ज़िंदगी का मज़ाक बना दिया”

ऐश्वर्या ने कहा कि तेज प्रताप ने जिस रिश्ते को 12 साल पुराना बताया है, वह अगर पहले से परिवार को मालूम था तो फिर मेरे साथ शादी क्यों करवाई गई? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मेरी जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया गया? तेज प्रताप से शादी के बाद मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. खाना तक बंद करवा दिया गया और जब मैंने विरोध किया तो मेरे चरित्र पर ही सवाल उठा दिए गए.

“तेजस्वी और लालू जी भी उतने ही ज़िम्मेदार”

सिर्फ तेज प्रताप ही नहीं, ऐश्वर्या राय ने देवर तेजस्वी यादव और ससुर लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब मुझे मारा जा रहा था, तब इनका सामाजिक न्याय कहां था? कोर्ट ने घरेलू हिंसा में दोषी पाया लेकिन प्रभाव के कारण यह किसी मीडिया में नहीं छपा. लालू जी ने सात सालों में मेरे लिए एक शब्द नहीं बोला.”

“मैं अभी भी लालू परिवार की बहू हूं”

ऐश्वर्या राय ने खुद को अब भी लालू परिवार की बहू बताया और कहा कि जब तक कोर्ट से तलाक नहीं होता, उनका रिश्ता कायम है. उन्होंने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेंगी और अपने हक के लिए अंत तक संघर्ष करेंगी.

“चुनावी ड्रामा है तेज प्रताप की बेदखली”

तेज प्रताप की पार्टी और परिवार से निष्कासन को लेकर ऐश्वर्या ने कहा, “सिर्फ सोशल मीडिया पर चार लाइन लिख देने से कोई बाहर नहीं होता. ये सब चुनाव से पहले का ड्रामा है ताकि नुकसान कम किया जा सके. अंदरखाने ये सब लोग एकजुट हैं.”

न्याय की मांग

अपनी बात खत्म करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा, “लालू यादव हमेशा सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन क्या मुझे कभी न्याय मिलेगा? क्या मेरी जिंदगी की बर्बादी की कोई कीमत नहीं?”

Also Read: “लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया…”, तेज प्रताप विवाद पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel