24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं…’, अखिलेश यादव से वीडियो कॉल के बाद बोले तेज प्रताप

Bihar: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि आज उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वीडियो कॉल आया. कॉल के दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.

Bihar: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वीडियो कॉल किया. इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने एक्स पर दी. उन्होंने अखिलेश यादव के कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं.’ 

अखिलेश जी हमेशा मेरे दिल के करीब रहे: तेज प्रताप 

अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है कि आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं. 

आपस में रिश्तेदार हैं दोनों नेता

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव की सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव की शादी अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव से हुई है. यहां जानना जरूरी हो जाता है कि राजलक्ष्मी के पति का भी नाम तेज प्रताप यादव है और भाई का भी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव ने तेज प्रताप को किया है परिवार से बेदखल 

बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने  के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: छठ बाद होगा बिहार विधानसभा चुनाव! अक्टूबर में तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel